युवक ने पहले वैवाहिक साइट से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर युवती संग किया गंदा काम
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक युवती ने वैवाहिक साइट के माध्यम से संपर्क करने तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि विरोध करने पर उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि छलेरा गांव स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अरमान राजपूत नामक युवक ने शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसके साथ संपर्क किया।
आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया तथा उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।