झांसी नगर निकाय चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 30. 53 प्रतिशत हुआ मतदान
झांसी। उत्तर प्रदेश नगर निकार्य सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के तहत आज झांसी जिले में हो रहे मतदान में दोपहर 1 बजे तक 30.53 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। झांसी जिले में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत के लिए हो रहे मतदान के तहत जिला सूचना विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 100 बजे तक झांसी नगर निगम में 26. 27 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान नगर पालिका परिषद बरूआसागर, चिरगांव, गुरसरांय, मऊरानीपुर और समथर में क्रमश: 41.98, 39.97, 37. 96, 38.26 और 37.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अलावा नगर पंचायत बड़ागांव में 46.74 प्रतिशत, नगर पंचायत एरच में 41.30 प्रतिशत, नगर पंचायत गरौठा में 41. 06 प्रतिशत, नगर पंचायत कटेरा में 43. 50 प्रतिशत, नगर पंचायत मोंठ में 38.71 प्रतिशत , नगर पंचायत रानीपुर में 44.31 प्रतिशत और नगर पंचायत टोडी फतेहपुर में 45. 46 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस चुनाव में नगर निगम को छोड़ नगर पालिका परिषद और पंचायतों में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हो रहा है। दोपहर 01.00 तक बैलेट पेपर से होने वाले मतदान का प्रतिशन 40.30 रहा। इस बीच झांसी महानगर में वार्ड नंबर 30 में फर्जी मतदाता को लेकर लोगों द्वारा हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
मतदाता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और इसके बाद जांच की गयी। जांच में आरोपी का नाम मतदाता सूची में पाया गया। उस पर फर्जी होने के लगे आरोप गलत पाये गये। हसारी में मशीन खराब होने की सूचनाएं भी आयी जिस पर प्रशासन ने तेजी से काम करते हुए मशीनों को बदलवाकर मतदान सुचारू करवाया।