यूपी निकाय चुनाव 2023: सपा प्रत्याशी के प्रचार अभियान में उमड़ रही भीड़ से विपक्षी खेमा बेचैन
सीतापुर। सीतापुर नगर निकाय क्षेत्र से अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मिल रहे अपार जन समर्थन से विपक्षी खेमा बेचैन है। रश्मि के जनसम्पर्क अभियान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे विरोधी प्रत्याशी ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे है। सपा प्रत्याशी के समर्थन में वरिष्ठ सपा नेता सचिन जायसवाल ने अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ शहर के हुसैनगंज वार्ड का भ्रमण किया। सपा नेता ने कहा कि चुनाव में सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के पक्ष में जबरदस्त बयार चल रही है।
रश्मि को प्रत्येक धर्म व जाति के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है। जिससे उनकी स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। उन्होनें शहरी क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए सपा प्रत्याशी को चुनाव में अपना आशीर्वाद व समर्थन देने की अपील की। सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल ने शनिवार को शहर के घूरामऊ बंगला, रामनगर, अम्बेडकर, लोहार बाग, सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होनें घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह साईकिल पर मोहर लगाने की अपील की। सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है।
विकास के नाम पर लोगों को हसीन सब्जबाग दिखाये जा रहे है। जनता इस बार चुनाव में किसी के बहकावे में नहीं आने वाली। लोग इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को प्रचन्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना चुके है। उन्होनें कहा कि सम्भावित हार से आशंकित गैर सपाई दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में बाहरी लोगों को बुलाकर अपना प्रचार करा रहे है। जनता इस चुनाव में भाजपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को सिरे से नकार देगी।
स्वच्छ सीतापुर, सुन्दर सीतापुर बनाने के लिए मतदाता सपा के पक्ष में भारी मतदान का संकल्प ले चुके है। इस दौरान रामकुमार मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, गुड्डू यादव, कमलेश, पप्पू, विजय कुमार, अनुभव सक्सेना, सरताज अहमद खान, सीमा यादव, नेहा सिंह नेहा सिंह, रागिनी मिश्रा, रूबी दीक्षित, शालिनी, गीता, रेखा, सुषमा, बाबा छोटे लाल, अजय निशाद, अनुभव सक्सेना, पुष्पेन्द्र सोनकर, राकेश वर्मा, प्रहलाद जायसवाल सुहेल अहमद किदवई, बब्बू खान, पप्पू तिवारी, असद अराफात, अजय प्रताप, रूपेन्द्र कुमार पाल, शंकर लाल यादव, डा0 फहीमुद्दीन, पुष्पेन्द्र सोनकर, रोहित यादव, कमलेश, पप्पू, राम कुमार मिश्रा, बब्बू, शादाब खान, विमल भार्गव, मन्ना डाक्टर, अंजेश कटियार, गुड्डू, सलमानी, शफीक अहमद, राजू, देवेन्द्र जायसवाल, शराफत अली, लाल यादव, शमीम बेग, सलीम नूरी, अंसार हुसैन, आदि मौजूद रहे।