अंबेडकरनगर: मामूली विवाद में मनबढ़ युवक ने भीड़ को पिकअप से रौंदा, दो की मौत, छह अन्य घायल
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुजाहिदपुर में वरीक्षा कार्यक्रम में हुए विवाद में आक्रोशित दबंगों ने भीड पर पिकअप चढ़ा दिया। इसकी चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर व 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी पिकअप कभी आगे तो कभी पीछे कर रहे थे। इससे वहां भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या व दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बताया जा रहा है कि बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत मुजाहिदपुर में महेंद्र पुत्र मुरलीधर के यहां वरीक्षा कार्यक्रम चल रहा था जहां पर पंकज जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी मुजाहिदपुर पिकअप लेकर खड़ा था। किसी बात को लेकर मौजूद मनबढ़ किस्म के लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। अधिक शोर शराबा होते देख वहां पर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे।
इसी दौरान पंकज के भाई पवन तथा आकाश वहां पहुंच गये और गांव की विनीता पत्नी सुनील कुमार, प्रिंस कुमार,सुनील कुमार के बड़े भाई प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार के साथ अन्य लोग भी विवाद होता देख वहां पहुंचे।बताया जा रहा है भीड इकट्ठा देख पवन जयसवाल काफी आक्रोशित हो गया तथा चिल्लाते हुए कहा कि यहां तमाशा देखने आए हो मार डालो सभी को और भीड़ पर आगे पीछे कर पिकअप को दौड़ाने लगा। जिसमें 35 वर्षीय विनीता तथा 15 वर्षीय प्रिंस को गंभीर चोटें आयी।
जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया। जहां पर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनीता तथा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद पांच-छह और लोगों को चोट लगी है।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। घटना कहीं काफी गंभीर रूप धारण न कर ले इसलिए एहतियात के तौर पर आलापुर, बसखारी,टांडा, हंसवर थाने की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे। बसखारी थाने में पंकज जायसवाल,आकाश जायसवाल तथा पवन जयसवाल पुत्रगण राधेश्याम जयसवाल के खिलाफ हत्या तथा दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में बसखारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दिया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।घटना शराब पीकर विवाद करने के दौरान हुई है। घटना की सूचना के बाद पहुंचे भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर उर्फ साधु वर्मा ने पीड़िता परिवार को सांत्वना दी है।