पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार को MP-MLA कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानें मामला

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहीं की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता राजनारायण सिंह हत्याकांड में पूर्व मंत्री अंगद यादव सहित चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैंसला एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज ओमप्रकाश शर्मा तृतीय ने सुनाया है।

इन आरोपियों में पूर्व मंत्री अंगद यादव, सुनील सिंह, अरूण यादव और शैलेश उर्फ टेनी को कोर्ट ने दोषी पाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इन चारों आरोपियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि इस मामले में आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जेल में बंद पूर्व मंत्री अंगद यादव की सिधारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 40 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है।

बता दें आजमगढ़ जिले में 19 दिसंबर 2015 को कांग्रेसी नेता अधिवक्ता राजनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप पूर्व मंत्री अंगद यादव पर लगा था। हत्याकांड के कुछ दिन बाद अंगद यादव ने सिधारी थाने में आत्मसमर्पण किया था। हालांकि इस मामले में आरोपी पूर्व मंत्री अंगद यादव जेल में हैं।

Related Articles