UP Board Result 2023: गाजीपुर की खुशी जायसवाल को हाईस्कूल में मिला प्रदेश में छठवां स्थान, जिला में किया टॉप
गाजीपुर। हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा मे देवकली ब्लाक के सम्मनपुर नेवादा ग्राम की रहने वाली खुशी जायसवाल पुत्री बालेश्वर जायसवाल ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद मे प्रथम तथा प्रदेश की मेरिट मे छठां स्थान मिला है। इस सफलता से जनपद का नाम प्रदेश मे रोशन किया हैं।
पिता बालेश्वर जायसवाल सैदपुर में दुकान पर काम करके किसी तरह परिवार का गुजर बसर करते है। खुशी हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली की छात्र है। छोटी बहन अंजली जायसवाल इसी कालेज मे कक्षा 9 की छात्र है। सफलता का अपने पिता बालेश्वर व माता प्रतिभा जायसवाल को देते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे प्रोफेसर बनने की तमन्ना है।
खुशी की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० दिनेश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह, व्यवस्थापक राजेश सिंह यादव,एच एस इण्टर कालेज सोन्हुली के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव,पूर्व एम एल सी विजय यादव ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।