यूपी निकाय चुनाव: बसपा ने जारी की महापौर पद के सात प्रत्याशियों की सूची

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिये महापौर पद के सात प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी कर दी। सूची के अनुसार कानपुर नगर निगम में महापौर के लिये अर्चना निषाद पार्टी उम्मीदवार होंगी जबकि मेरठ में हसमत अली, शाहजहांपुर में शागुफ्ता अंजुम,अयोध्या में राममूर्ति यादव, गाजियाबाद में निसारा खान, अलीगढ़ में सलमान साहिद और बरेली नगर निगम में युसुफ खान को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles