अतीक-अशरफ हत्याकांड: शूटरों ने खोली जुबान, होटल के कमरे से दो मोबाइल फोन बरामद, खुल सकते हैं कई बड़े राज

प्रयागराज। अतीक-अशरफ हत्याकांड के मामले में एसआईटी की पूछताछ में शनिवार को पुलिस के हांथ बड़ा सुराग लगा है। पुलिस ने तीनों शूटरों की निशानदेही पर होटल में छापेमारी कर मोबाइल बरामद किया है। तीनों हत्यारोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि अतीक-अशरफ की काल्विन अस्पताल में 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद सरेन्डर किये तीनों शूटरों से एसआईटी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में टीम को रोज नए नए राज मिल रहे है। शनिवार को एसआईटी की पूछताछ में तीनों ने होटल में मोबाईल छिपाने की बात को कबूला है।

तीनों से पूछताछ में आता चला कि वह घटना से पहले स्टेशन के समीप जिस होटल के जिस कमरे में रुके हुए थे। वह उस कमरे में मोबाईल छिपाकर रखे है। शूटरों की निशानदेही पर दो एसआईटी ने बरामद कर लिया है। फोन के साथ-साथ एक चार्जर भी बरामद किया गया है।

हालांकि, होटल के कमरे में मिले मोबाइल में सिम नहीं मिला है। एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं जिनका सीडीआर निकाला जा रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक एक बात और सामने आई है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनो हत्यारों को आतंकी संगठनों से धमकी मिली है। इसके बाद से पुलिस लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस लाइन में ही तीनो से पूछताछ चल रही है।

Related Articles