Atique-Ashraf murder: प्रयागराज में 42 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल, जिला प्रशासन ने इस वजह से लगाई थी रोक
प्रयागराज। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के करीब 42 घंटे बाद सोमवार देर रात को प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। बीते शनिवार की रात से यहां इंटरनेट पूरी तरह से ठप था। सोमवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लोगों ने अतीक हत्याकांड से जुड़े अपडेट ढूंढने शुरू कर दिए।
बता दें कि जिला प्रशासन ने प्रयागराज में इंटरनेट पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी और उकसाने वाली खबरें इधर उधर न फैलें। हालांकि पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल अभी भी मौजूद हैं। दो दिनों तक इंटरनेट ठप रहने की वजह से प्रयागराज शहर में करोड़ों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इस बीच, अतीक अहमद हत्याकांड की जांच के लिए यूपी पुलिस ने सोमवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) बना दिया। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देश पर SIT बनाई गई है।