गाजीपुर नगर निकाय चुनाव 2023: बीजेपी ने घोषित की उम्मीदवारों की सूची, जंगीपुर से अध्यक्ष पद विजय लक्ष्मी गुप्ता होगीं प्रत्याशी
गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने नगर निकाय चुनाव के लिए गाजीपुर जिले के सभी नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवारों कि घोषणा करते हुए बताया कि नगर पंचायत जंगीपुर से अध्यक्ष पद के विजय लक्ष्मी गुप्ता, सैदपुर से सुशीला सोनकर, बहादुरगंज से अरविन्द प्रजापति, दिलदारनगर से अविनाश जायसवाल, सादात से प्रमिला यादव को अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया गया है।
वहीं नगर पालिका परिषद गाजीपुर से सरिता अग्रवाल, नगर पालिका परिषद जमानिया से जयप्रकाश गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद से संदीप गुप्ता को अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।