पूर्वी लद्दाख में भारत, चीन पर भारी
35 हजार सैनिकों की तैनाती
नई दिल्ली।पूर्वी लद्दाख में लंबे समय तक जमे रहने की तैयारी में भारतीय सेना सर्दियों के चरम पर पहुंचने से पहले चीन पर बढ़ते लेते हुए 35 हजार सैनिकों के तैनाती कर दी है। इन सैनिकों को ऊंचाई और सर्दियों में रहने का पहले से ही तजुर्बा है। वहां पर तैनात भारतीय सैनिकों को मौसम और इलाके से निपटने की पूरी इलाके से निपटने के लिए मानसिक तौर पर तैयार किया जाता है। जबकि, इसके विपरीत जो चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात हैं वे ऐसे वातावण को नहीं झेल सकते हैं क्योंकि इन्हें चीन के हिस्सों से लाया गया जो अत्यधित ऊंचाई और ठंडे मौसम के आदि नहीं हैं।सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात 35 हजार सैनिकों को अत्यधिक ठंडा मौसम में पोर्टेबल केबिन देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे जो सैनिक तैना है वे पहले ही सियाचीन, पूर्वी लद्दाख या उत्तर-पूर्व में ऐसे मौसम में एक या दो बार तैनात रहे हैं और वे लंबे समयत तक तैनाती के लिए मानसिक तौर पर तैयार है सूत्रों ने कहा कि भारतीय मोर्चे पर तैनात चीनी सैनिकों में मुख्य रूप से ऐसे लोग शामिल हैं जो 2-3 साल की अवधि के लिए पीएलए में शामिल होते हैं और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट आते हैं।