बच्चे का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार
बेटा गोद में आते ही मां के छलके आंसू
कानपुर। बर्रा में संजीत अपहरण-हत्याकांड को लेकर पुलिस चिकरघिन्नी की तरह नाच ही रही थी कि कर्रही से स्वीट हाउस कर्मी के तीन साल के बेटे के अपहरण की घटना ने एक और चुनौती सामने ला दी। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को सकुशल देखकर माता-पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। कर्रही रोड पुरानी सब्जीमंडी निवासी दुर्गेश कुमार स्वीट्हाउस में काम करते हैं और परिवार में पत्नी शिवानी और तीन साल के बेटे मृत्युंजय के साथ रहते हैं। शिवानी ने पुलिस को बताया था कि 28 जुलाई की शाम मृत्युंजय रहस्मय ढंग से लापता हो गया था, उसने शाम को घर आई सूरज गुप्ता की पत्नी मंशा पर चारपाई पर बैठे बेटे को अगवाकर हत्या करने की आशंका जताई थी। इसपर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और गुरुवार को आरोपित महिला को गिरफ्तार करके मासूम को सकुशल बरामद किया है।पुलिस की पूछताछ में मंशा ने बताया कि प्रहलाद उसका दूसरा पति है। उसे शक था शिवानी के घर में उसका पति है, जब वह शिवानी के घर गईं तो वह नहीं मिला। गुस्से में आकर मृत्युंजय और घर पर रखा एक मोबाइल उठाकर चली गई थी। इसके बाद शिवानी को फोन करके कहा था कि पुलिस में शिकायत की तो मृत्युजंय काे मार दूंगी।