माधुरी दीक्षित की वजह से एक्ट्रेस बन पाई हैं रश्मिका
नई दिल्ली। साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी धमाल मचाने को तैयार हैं। 7 अक्टूबर को रश्मिका की ‘गुडबाय’ रिलीज हो रही है, जिसके लिए एक्ट्रेस दिन-रात प्रमोशन कर रही हैं। ‘गीता गोविंदम’, ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों से रश्मिका ने साउथ साइड में एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब बारी है बॉलीवुड में अपनी स्किल्स को साबित करने की। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाने वाली है, यह तो रिलीज के बाद पता लग जाएगा, लेकिन तब तक वह मुंबई में फिल्म का जोरों से प्रमोशन कर रही हैं।हाल ही में रश्मिका, झलक दिखला जा 10 के सेट पर पहुंची। यहां ‘गुडबाय’ को प्रमोट करने के साथ ही रश्मिका ने सुपरहिट सॉन्ग ‘सामी सामी’ पर माधुरी दीक्षित के साथ ठुमके भी लगाए। झलक के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस गजब का डांस करते देखी जा रही हैं।
प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है। माधुरी और रश्मिका का डांस देख फैंस दोनों को एक साथ किसी फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच रश्मिका ने माधुरी को लेकर एक खुलासा किया। रश्मिका ने बताया कि वह माधुरी की वजह से ही एक्ट्रेस बन पाईं हैं।रश्मिका ने बताया कि वह बचपन से माधुरी को कॉपी करती आई हैं। उनके डांस स्टेप्स को कॉपी करती थीं। आज वह एक्ट्रेस भी बन पाई हैं, तो सिर्फ उनकी वजह से। रश्मिका की इस बात ने माधुरी का दिल जीत लिया। प्रोमो में दोनों को गले लगते भी देखा जा सकता है।