ताज महल सुरक्षा से संबद्ध 15 पुलिसकर्मियों को एसएसपी आगरा ने हटाया
आगरा । ताज महल की सुरक्षा में लंबे समय से तैनात 15 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सोमवार को हटा दिया। यह सभी ड्यूटी के बजाय एक दूसरे की शिकायत है करते रहते थे।ताजमहल के यलो जोन में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनकी तैनाती दूसरे जनपदों में है और वह ताज सुरक्षा में संबद्ध होकर ड्यूटी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायतें एसएसपी के पास पहुंच रही थी। उन्होंने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराई तो सामने आया कि लंबे समय से ताज सुरक्षा में जमे पुलिसकर्मी एक दूसरे की शिकायतें कर रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे 15 पुलिसकर्मियों को चिन्हित करके उनको मूल तैनाती वाले जनपदों में भेज दिया है। इनमें नौ हेड कांस्टेबल हैं और छह कांस्टेबल शामिल है। एसएसपी ने इन सभी की तत्काल रवानगी के आदेश कर दिए हैं।