जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में फिर उतराता मिला युवक का शव, सुरक्षा पर उठे सवाल
लखनऊ । जनेश्वर मिश्र पार्क की सुरक्षा पर फिर सवाल उठे जब बुधवार दोपहर एक 25 वर्षीय युवक का शव झील में उतराता मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पार्क और आस पास लगे सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है कि युवक किधर से आया था और पार्क में कैसे पहुंचा। इसके अलावा पार्क के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। बुधवार दोपहर जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में एक युवक का शव उतराता देख कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पार्क के सुरक्षा कर्मी और गोमतीनगर विस्तार पुलिस मौके पर पहुंची। शव देख गोमती नगर विस्तार थाने के हेड कांस्टेबल राकेश यादव ने झील में छलांग लगा दी। युवक का शव बाहर निकाला गया।आस पड़ोस के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए पर सफलता नहींं मिली। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर लोवर और बनियान है। सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के साथ ही आस पास लगे सीसी कैमरे देखे जा रहे हैं। बीते आठ अप्रैल को भी झील में एक महिला का शव उतराता मिला था। महिला की शिनाख्त सआदतगंज निवासी फरहाना के रूप में हुई थी। हेड कांस्टेबल को किया सम्मानित : आनन फानन झील में कूदकर शव को निकालने वाले हेड कांस्टेबल राकेश यादव को इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने सम्मानित किया। उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। राकेश अच्छे तैराक हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर जैसे ही वह पहुंचे तुरंत झील में कूद गए और युवक को निकाला।इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर और सभी थानों को भेज दी गई है। शिनाख्त के बाद ही पता चलेगा कि युवक कौन है किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।