चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, क्लीनिक पर ताला लगाकर आरोपित फरार
मेरठ । एक चिकित्सक पर किशोरी ने उपचार के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आरोपित चिकित्सक अपने क्लीनिक पर ताला लगाकर फरार हो गया।थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय किशोरी के स्वजन ने पुलिस को बताया कि वह बुखार से पीड़ित थी। उसे दवा दिलाने के लिए वह मेन डिवाइडर रोड स्थित चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गए थे। स्वजन का कहना है कि घर लौटकर बच्ची ने आपबीती बताई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आगबबूला होकर स्वजन क्लीनिक पर शिकायत करने पहुंचे। चिकित्सक ने आरोप को मनगढंत बताया। इसके बाद स्वजन ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरोपित चिकित्सक के विरूद्ध दुष्कर्म, पोक्सो, एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच सीओ सदर देहात करेंगे।लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमबाग में पंडित महेश चंद शर्मा स्वजन संग रहते है। वे क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के पंडित है। मंगलवार करीब 11:45 बजे महेश चंद शर्मा स्कूटी से पीएल शर्मा रोड जा रहे थे। कंकरखेड़ा के कासमपुर में रहने वाला करन एक युवती का पीछा कर रहा था। कुछ दूर चलने के बाद उसने युवती का हाथ पकड़ लिया। उसी समय युवती ने शोर मचा दिया। युवती से आरोपित की कहासुनी होते देख महेश शर्मा रुक गए। उन्होंने करन को जमकर फटकार लगाई। इसी बात से नाराज होकर महेश शर्मा की स्कूटी में करन ने टक्कर मार दी। जिस वजह से महेश शर्मा घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने करन की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह यादव ने बताया कि तहरीर दी गई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।