बंगाल में BJP का प्रदर्शन, हिरासत में सुवेंदु अधिकारी
प्रदर्शनकारियों ने लगाई पुलिस वाहन में आग
नई दिल्ली, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने आज नबन्ना चलो अभियान का आह्नान किया है। इसे लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पुलिस ने नबन्ना चलो अभियान में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में एसआई भर्ती घोटाले में सीबीआई की टीम देशभर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई दिल्ली-गाजियाबाद समेत 33 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, सिकंदराबाद हादसे के बाद आग लगने वाली इमारत और लॉज के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिकों और लॉज के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है