ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत
लखनऊ।बीते तीन दिन से प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन किया। गृह मंत्री अमित शाह भी शाम को इसमें शामिल होंगे। उनका स्वागत भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देर शाम को ही ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। यहां पर सोमवार को उन्होंने एक्सपो मार्ट का जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां आइडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी का यहां कार्यक्रम 12.30 बजे तक है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रेटर नोएडा से रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट में ही दोपहर 1.15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के 82 में बस टर्मिनल के निरीक्षण का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री का इसके बाद सेक्टर 94 के आइटीएमएस और आइसीसी में शामिल होने का कार्यक्रम है।सीएम योगी आदित्यनाथ इन दो कार्यक्रम के बाद करीब तीन बजे ग्रेटर नोएडा वापसी करेंगे। ग्रेटर नोएडा में आइआइटीजीएनएल के निरीक्षण के बाद वह गौतम बुद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी जाएंगे। जहां पर उनका प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। संवाद के बाद मुख्यमंत्री 5.50 बजे तक एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। यहां पर छह बजे वह गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन 2022 में आने के लिए स्वागत। पधारने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। विश्व के लोकप्रिय राजनेता पीएम मोदी का स्वागत, अभिनंदन। यूपी आगमन पर प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत। पीएम मोदी का मार्गदर्शन हम सभी में नव ऊर्जा का संचार करता है।