‘एमएक्स एडवांटेज’ के लॉन्च की घोषणा
डीटीएनएन विकास के अवसरों के साथ एमएक्स प्लेयर ने एमएक्स एडवांटेज के लॉन्च की घोषणा की है, जो कई फॉर्मेट्स, भाषाओं और शैलियों में कॉन्टेंट की ताकत को भुनाता है। एमएक्स प्लेयर एक वैश्विक ब्रांड है, जिसके वैश्विक स्तर पर 300 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूज़र्स हैं, जिनमें से अकेले भारत में ही 236 मिलियन मासिक एक्टिव यूज़र्स शामिल हैं। 200,000 घंटे से अधिक के कॉन्टेंट, 800 से ज्यादा ओरिजिनल सीरीज़, वेब सीरीज़, अंतर्राष्ट्रीय और डब की गई सामग्री के साथ एमएक्स प्लेयर पर प्रति दिन प्रति यूज़र 56 मिनट का औसत समय बिता रहा है। इस तरह यह 10 अरब मिनट का मासिक वॉच टाइम रिकॉर्ड कर रहा है। एमएक्स प्लेयर यू-ट्यूब के बाद दुनिया का दूसरा ऐप है, जिसे एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हासिल हुए हैं। यह ब्रांड्स को एक बड़ा विस्तार और अपने पसंदीदा टारगेट आडियन्स तक एक प्रभावशाली पहुंच प्रदान करता है। एमएक्स प्लेयर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, निखिल गांधी ने कहा कि ‘‘हम भारत के पहले एंटरटेनमेंट सुपर ऐप हैं, जो हाई-टेक इनोवेशन द्वारा संचालित हैं और ऐसा कॉन्टेंट पेश करते हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं को अपील करता है। हमें 236 मिलियन यूज़र्स के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बना दिया है, जो विज्ञापनदाताओं को आज के बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है। एमएक्स एडवांटेज हमारे वर्तमान पार्टनर एडवर्टाइजर्स समेत सभी आकार और बजट के विज्ञापनदाताओं के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। अलग-अलग क्षेत्रों, बाजारों, रुचियों और भाषाओं में फैला हमारा विशाल और विविध यूज़र बेस ब्रांड्स को उन ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेगा, जो उनके बिज़नेस के लिए मायने रखते हैं।’’