योगी कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास
18 नई नगर पंचायतें बनेंगी
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मगंलवार को कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्ताव पास हुए. इसमें 18 नई नगर पंचायत बनाने का फैसला किया गया. लोक भवन में कैबिनेट बैठक में हुए पास हुए प्रस्तावों के बारे में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह, हीरा गंज बाजार, गड़वारा बाजार, लखीमपुर खीरी की लखीमपुर, गैंसड़ी बलरामपुर, फतेहपुर की खखेरू, कारिकन धाता, देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा और बैतनापुर, गोंडा की तरबगंज, धानेपुर, बेलसर गोरखपुर की घरसरा को नई नगर पंचायत बनाया गया है.वहीं नगर पंचायत राजापुर चित्रकूट, मठौध,पाली हरदोई, कटरा मेदनी गंज प्रतापगढ़,भगवंतनगर उन्नाव,सहपऊ हाथरस, मलिहाबाद लखनऊ,बड़हलगंज गोरखपुर, महराजगंज आजमगढ़, अमिला मऊ,पचपेड़वा बलरामपुर,कुरारा हमीरपुर, सलोंन रायबरेली,महोली सीतापुर, नगरपालिका अमरोहा, नगरपालिका परिषद महमूदाबाद सीतापुर की सीमा का विस्तार होगा।
इसके अलावा ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत श्रम विभाग ने नियमों में कुछ बदलाव किया है. बॉइलर्स में छेड़छाड़ को लेकर कैबिनेट ने फैसला किया है कि इसमें जो 2 साल की सज़ा का प्रावधान था, उसे खत्म कर दिया गया. प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर किये जाने के लिए कन्सल्टेंट नियुक्त करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. गेलायड इंडिया कम्पनी को अगले पांच साल के लिए कंसल्टेंट नियुक्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.ये भी पढ़ें- ट्रांसफर गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सीएम के पास पहुंची, PWD मिनिस्टर के OSD पर गिरी गाजये प्रस्ताव पास हुए।
– बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती हेतु प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की 470 क्लस्टरों को बनाकर खेती की जाएगी,235 क्लस्टर पहले चरण में होगा,अगले चरण में 235 क्लस्टर बनाये जाएंगे- मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम को अनुमोदन मिला।