सीमा के पास 700 आतंकवादी; नेपाल के रास्ते भारत में घुस सकते हैं दहशतगर्द, सेना अलर्ट
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। सेना ने शनिवार को कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए ज्यादा खतरा बना हुआ है। 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में सुगम तीर्थयात्रा के लिए इस समय और अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अधिकारी ने कहा कि इस साल खतरे की आशंका बढ़ गई है।सुकमा। छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने फुलमपाड़ इलाके में नक्सलियों ने 5 आईईडी प्लांट किया था। नक्सलियों की कायराना करतूत पर जवानों ने पानी फेर दिया। जवानों ने आईईडी को देखा, जिसे बम निरोधक दस्ते की टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया।