27 जून को होगा प्रधानों का उपचुनाव
बागेश्वर (आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों के लिए 27 जून को उपचुनाव होना है। ब्लॉक सभागार पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीडीओ केडी जोशी ने कहा कि प्रधानों के उपचुनाव को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होने हैं। रावतसेरा, नागरसाहू में ग्राम प्रधान का चुनाव निर्विरोध हो गया है। खुनौली, सुंदिल, छाती में 27 जून को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 29 जून को मतगणना और चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें मत पेटी बंद करना और सील करने के अलावा अन्य सावधानियों के बारे में बताया गया। 26 जून को मतदान के लिए टीम मतदान बूथों को रवाना होगी।