रेल लाइन बिछाने को और मिलेगी गति, महाप्रबंधक ने जांचा दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रेललाइन का काम
दौलतपुर चौक। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने प्रस्तावित दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रेलवे लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया और भूमि अधिग्रहण एवं अन्य कार्यों को लेकर आ रही समस्याओं की वस्तुस्थिति को जाना। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल शुक्रवार दोपहर बाद स्पेशल ट्रेन से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और स्थानीय रेलवे स्टेशन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और जरूरी सुझाव दिए। इसके बाद ऊक्त हाई लेवल टीम सड़क मार्ग से प्रस्तावित दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रेल लाइन के भूमि अधिग्रहण व रेल लाइन बिछाने के कार्य की वस्तुस्थिति का जायजा लेने हेतु रवाना हो गई। इस टीम द्वारा भूमि अधिग्रहण से जुड़े पहलुओं एवं रेल लाइन बिछाने के कार्य की वस्तुस्थिति को पंजाब क्षेत्र में भी जांचा गया, जबकि हिमाचली क्षेत्र की वस्तुस्थिति को भी जाना। सुमित शर्मा, निदेशक उत्तर रेलवे सलाहकार समिति ने बताया कि दौलतपुर चौक से तलवाड़ा मुकेरियां तक ट्रेन पहुंचना केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि हिमाचली क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है और मरवाड़ी से लेकर तलवाड़ा तक भूमि अधिग्रहण कार्य को पूरा करना और दौलतपुर चौक से तलवाड़ा तक रेल लाइन बिछाने के कार्य को गति प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल की अध्यक्षता में टीम ने जायजा लिया है, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही रेल बिछाने के कार्य को गति मिलेगी।इस अवसर पर उनके साथ डीआरएम अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह, प्रिंसीपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रमोद कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, मनीष नरवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता अंकुर जैन सहित अन्य अधिकारियों की टीम भी साथ रही।
दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रेल लाइन का कार्य पूरा होने के बाद दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के साथ मुकेरियां से भी जुड़ जाएगा। बताया जा रहा है कि मुकेरियां से तलवाड़ा तक रेल लाइन बिछाने का कार्य जारी है। जैसे ही दौलतपुर चौक तलवाड़ा रेल लाइन बिछाने का कार्य मुकम्मल होगा, वैसे ही ऊना-दौलतपुर चौक से जम्मू तवी तक सीधी ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित हो पाएगा। इसके इलावा पठानकोट, अमृतसर जैसे शहरों से जुड़ जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही कारोबारियों को भी अपना व्यवसाय बढ़ाने, होलसेल में सामान लाने-बेचने में आसानी होगी।