सिरफिरे आशिक की कारगुजारी से टूटा शादी का रिश्ता, बारात नहीं आने पर दुल्हन ने लिखाया केस
प्रयागराज। इकतरफा इश्क में अंधे सिरफिरे युवक ने एक युवती की शादी में खलल डाल दिया। पूरी तैयारी के बावजूद विवाह नहीं हो सका क्योंकि उसकी धमकी की वजह से दूल्हा बरात ही लेकर नहीं पहुंचा। पुलिस के समझाने और धमकाने पर भी वह नहीं माना और दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन की तमाम वीडियो और फोटो भेज दी। शादी टूटने पर दुखी दुल्हन ने इस सिरफिरे के खिलाफ दुष्कर्म का केस लिखाया है।बरात की तैयारी के बीच भेजने लगा वीडियो और फोटोफूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव की युवती का विवाह आठ जून बुधवार को होना था। शाम को बरात आनी थी लेकिन इसके पहले ही एक सिरफिरे शख्स ने वो कारनामा किया कि सारी तैयारी मिट्टी में मिल गई। सराय इनायत के चक मुजम्मिल उर्फ मिराईपुर गांव के अर्जुन भारतीय शादी से एक रोज पहले दुल्हन के परिवार के कई लोगों उसके बारे में अनाप-शनाप लिखकर भेजते हुए शादी नहीं करने के लिए कहा। घरवाले शादी की तैयारी करते रहे तो वह और भी उग्र हो गया। उसने दुल्हन के परिवार के लोगों को वो वीडियो और आपत्तिजनक हालत की फोटो भेजी जो उसने प्रेम संबंध के दौरान झांसा देकर खींच ली थी। दरअसल, ये युवती यानी दुल्हन कुछ अरसा पहले परीक्षा देने के लिए अपनी बुआ के घर गई थी जहां पहले से शादीशुदा होने के बावजूद अर्जुन ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और तभी फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बनाए थे।
उसकी हरकत से परेशान होकर घरवालों ने फूलपुर थाेन जाना प्रभारी अमित कुमार राय से जाकर फरियाद की तो उन्होंने अर्जुन को फोन किया और जेल भेजने की चेतावनी देते हुए इन हरकतों से बाज आने के लिए कहा। मगर थानेदार की धमकी से भी अर्जुन नहीं घबराया। शादी के कुछ घंटे ही रह गए और बरात के स्वागत की तैयारी होने लगी तो उसने दूल्हे और उसके परिवार के लोगों के मोबाइल पर भी दुल्हन की कई फोटो और वीडियो भेज दिए। इन वीडियो को देखने के बाद दूल्हे ने शादी से इन्कार करते हुए बरात ले जाने से मना कर दिया। दूल्हे के घरवाले भी फूलपुर थाने पहुंच गए। बरात आने से कुछ घंटे पहले रिश्ता टूटने से शादी वाले घर में लोग स्तब्ध रह गए। सारी तैयारी बेकार हो गई। शादी टूटने से दुखी दुल्हन ने फूलपुर थाने में अर्जुन के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने समेत अन्य आरोप में केस लिखाया तो पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की।