किसान-बागबान सावधान!
खेतों में पहुंच कर यह जहरीला कीड़ा तबाह कर रहा है फसलें
शिमला। कुल्लू में एक ऐसे कीड़े ने दस्तक दी है कि सारी फसल तबाह हो गई है। निरमंड की ग्राम पंचायत बागा सराहन के सभी किसान-बागबान इन दिनों खासे परेशान हैं। खेतों में एक जहरीले कीड़े ने सभी फसलें तबाह कर दी हैं। पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने गंभीर समस्या के बारे में कृषि विभाग निरमंड के अधिकारियों को अवगत करवाया, जिसके बाद कीड़ों से फसलों को बचाने व इसके इसके उपचार के लिए बुधवार की कृषि प्रसार अधिकारी विद्या प्रकाश शर्मा की अगवाई में एक टीम ने खेतों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान किसानों-बागबानो को स्प्रे करने के लिए दवाइयां वितरित क गईं।