कांग्रेस नेता ने अपनी ही पत्नी को गोली से उड़ाया
पार्टी का प्रवक्ता भी रह चुका है आरोपी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और वह मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाटीपुर थाना क्षेत्र क़े दर्पण कॉलोनी में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने सुबह अपनी पत्नी आभा की गोली मारकर हत्या कर दी।इसके बाद वह फरार हो गया। ऋषभ ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी कांग्रेस का प्रवक्ता भी रह चुका है।