डीआईडी सुपर मॉम्स में नजर आएंगी लखनऊ की रिद्धि तिवारी
लखनऊ। राजधानी की टैलेंटेड कंटेस्टेंट रिद्धि तिवारी को भी डीआईडी सुपर मॉम्स के सेट पर अपना खास हुनर दिखाने का मौका मिला। लखनऊ की टैलेंटेड कंटेस्टेंट रिद्धि तिवारी को भी डीआईडी सुपर मॉम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्श करेंगी। राजधानी की रिद्धि बताती हैं, ‘‘डांसिंग हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैं इसे लेकर बहुत कॉन्फिडेंट रही हूं। जब मैं डांस करती हूं तो इस बात की फिक्र नहीं करती कि लोग क्या सोचेंगे, क्योंकि मैं अपने दिल से परफॉर्म करती हूं। मेरे पति, बच्चों और ससुर ने मेरे इस फैसले में मेरा साथ दिया और वे लगातार मुझे अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा देते रहे हैं। मैं वाकई बहुत खुश और आभारी हूं कि डीआईडी सुपर मॉम्स ने मुझे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा करने का मौका दिया और मुझे उम्मीद है कि मैं सभी को अपना टैलेंट दिखा सकूंगी।‘‘
कहते हैं हर इंसान की सफलता के पीछे उसका साथ देने वालों के सपने होते हैं। डीआईडी सुपर मॉम्स का ये सीज़न भी देश भर की महिलाओं को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ये सभी महिलाएं अपने परिवारों के सपोर्ट के साथ आप सभी का दिल जीतने के साथ-साथ अपने सपने भी पूरे करेंगी और इस सोच को सामने लाएंगी कि अपनों का हाथ जिन भी कंधों पर है, वो हर मॉम सुपर है। इसी तर्ज पर लखनऊ की टैलेंटेड कंटेस्टेंट रिद्धि तिवारी को डीआईडी सुपर मॉम्स के सेट पर अपना खास हुनर दिखाने का मौका मिला। दो नन्हें बच्चों की मां रिद्धि को तब से डांस का शौक है, जब वो दूसरी कक्षा में पढ़ती थीं और हर साल स्कूल के वार्षिक समारोह में परफॉर्म करती थीं। हालांकि उस समय वो अपनी आर्थिक समस्याओं के कारण एक प्रोफेशनल डांसर बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर सकी थीं, लेकिन अब उनके पति, ससुर और बेटों के सपोर्ट की वजह से उन्हें डीआईडी सुपर मॉम्स सीज़न 3 में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है।