संतकबीर नगर में दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान मृत्यु, आरोपी गिरफ्तार
संतकबीर नगर । संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को परसा निवासी युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपित अपने गांव के स्कूल के पास उसे छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पीड़ित के स्वजन को मिली। सभी ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था। वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। रविवार की दोपहर में महिला को थानाक्षेत्र के परसा निवासी प्रमोद चौधरी अपने झांसे में लेकर अपने गांव लेकर चला आया। आरोप है कि दुष्कर्म के चलते महिला की हालत खराब हो गई, वह अचेत हो गई। किसी तरह से सिर पर पानी आदि डालने पर वह होश में आई तो आरोपित शाम को करीब पांच बजे उसे गांव के बाहर स्कूल के पास छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान करके उसके स्वजन को सूचना दी। मृतक के स्वजन का कहना है कि मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती नहीं मिल पाने से एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह करीब पांच बजे महिला की मृत्यु हो गई। मृतक के स्वजन की तहरीर पर धनघटा पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म व अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग सामूहिक दुष्कर्म की भी बात कर रहे हैं। दुष्कर्म और महिला की मृत्यु के मामले की जानकारी मिलने पर एसपी डा. कौस्तुभ ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।