इन्दिरापुरम पुलिस को मिली सफलता पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर लुटेरे अभियुक्त घायल/ गिरफ्तार
गाजियाबाद। लायक हुसैन। कल चेकिंग के दौरान थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशो को छोटी नहर पुलिया बैराज कनावनी पर रोका तो तेज गति से मोटरसाईकिल पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे,जिस पर थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए व अपने आप को बचाते हुए दोनो बदमाशो को घेराबन्दी की गयी। बदमाश पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनो बदमाश घायल हो गये। प्रथम दृष्टया पूछताछ में एक ने अपना नाम शुऐव उर्फ सेम पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी शाहवेरी थाना विसरख जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष एंव दूसरे नें वसीम पुत्र सलीम निवासी 97 नेहरू गार्डन थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष बताया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता 1- शुऐव उर्फ सेम पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी शाहवेरी थाना विसरख जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष। 2- वसीम पुत्र सलीम निवासी 97 नेहरू गार्डन थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष है आपको बता दें कि पहले ही तमाम मुकदमे इन शातिर अपराधियों पर दर्ज हैं।