शराब पीने से दो दोस्तों की हालत बिगड़ी, एक की मौत, कई पुलिस हिरासत में
मेरठ। मेरठ में रविवार सुबह शराब पीने से दो दोस्तों की हालत बिगड़ गई। चीख-पुकार पर आसपास के लोग दौड़े और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। तीसरा दोस्त शराब लेकर आया था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में सीईओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।देहली गेट क्षेत्र के सराय लाल दास निवासी पिंटू, अजय और राकेश सुबह 6:00 बजे घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान राकेश जाटव गेट के पास से देसी शराब ले आया। पिंटू और अजय ने जैसे ही शराब पी तो उनकी हालत बिगड़ गई। चीख-पुकार पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए और उनको आनन-फानन में पहले केएमसी हॉस्पिटल ले गए जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद स्वजन साईं हॉस्पिटल ले गए जहां पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया। अजय को परिवार के लोगों ने न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती किया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने राकेश के अलावा शराब बेचने वाले समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के स्वजन ने जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही खुलेआम घरों से में शराब बेची जा रही है। सीईओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मौत किस वजह से हुई। साथी जो शराब राकेश से पास से मिली है उसकी भी जांच कराई जा रही है।