एसजीपीजीआइ के ट्रामा सेंटर में अगले महीने से 100 बेड पर होगी भर्ती
लखनऊ । ट्रामा सेंटर में अगले माह से 34 बेड से बढ़ाकर 100 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी। इससे घायल मरीजों को राहत मिलेगी। मरीजों को लौटना नहीं पड़ेगा। संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर, रेजिडेंट और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि जल्द बेड बढ़ाकर मरीजों को राहत दी जा सके। चरण बद्ध तरीके से सभी 210 बेड क्रियाशील होंगे। कोरोना की तीसरी लहर में फरवरी में राजधानी कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों की भर्ती बन्द कर दी थी। 14 फरवरी को कोविड अस्पताल को ट्रॉमा तब्दील कर घायलों की भर्ती शुरू हुई। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. राजकुमार बताते हैं कि कोरोना मरीजों के हिसाब से व्यवस्थाएं थी। जिसे ट्रॉमा के अनुसार तब्दील किया जा रहा है। बेड बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है। पैथालॉजी, दवायें और जरूरी उपकरण व संसाधन जुटाए जा रहे हैं। डॉक्टर और रेजिडेंट की भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहा है। अभी सिर्फ 34 बेड पर मरीज भर्ती हो रहे हैं। जिससे रोज मरीज लौट रहे हैं। अभी इमरजेंसी व आईसीयू में 10-10 और वार्ड में 14 बेड हैं। डॉक्टर की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही अगले माह बेड बढ़ा दिए जाएंगे।