गाजियाबाद की पांचो विधानसभा में खिला कमल


गाजियाबाद। लायक हुसैन। गाजियाबाद से अतुल गर्ग, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी, मोदीनगर से डॉ मंजू सिवाच, पांचों विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में यही जनता का जनादेश, कहने के लिए तो विपक्ष बीजेपी को चारों ओर से घेरता हुआ नजर आया लेकिन शायद इस बात को सभी भेले हुए थे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने गरीबों को आखिर अपनी ओर कैसे आकर्षित किया तो आप यह जान लीजिए कि अन्न की मार ऐसी मार है जिसे सब जानते हैं परंतु मानते नहीं। कहने का मतलब साफ है कि गरीब को क्या चाहिए दो बक्त का खाना और जब खाना भी सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त हो तो फिर जनता कैसे भूल सकती है कि वह नमक खा रही है अब नमक खाकर किसी के साथ नमक हराम बनों तो ऐसा सभी तो नहीं करते, कुल मिलाकर बात यही है कि जनता ने दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लायक योगी आदित्य नाथ जी को ही समझा और सटीक नजरिये से देखा जाए तो यही एकमात्र उपाय भी था चूंकि उत्तर प्रदेश में इतनी बेहतर सरकार अब तक किसी ने नहीं चला पाई इसमें कोई दोराय नहीं है।

Related Articles