लॉक अप’ को लॉन्च के 48 घंटों में मिले 15 मिलियन व्यूज़
कंगना राणावत का फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप – बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ ने अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों में जबर्दस्त दिलचस्पी जगाई है। कॉन्टेंट की महारानी एकता कपूर इस पीढ़ी के लिए एक ट्रेंडसेटर शो लेकर आई हैं। इस शो ने अपनी रिलीज के महज 48 घंटों में 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। लॉक अप अपनी तरह का अनोखा शो है, जिसमें 16 सबसे विवादास्पद सेलिब्रिटीज को सिर्फ जरूरी सुविधाओं के साथ एक जेल में कैद किया गया है। 27 फरवरी को जब से यह शो लाइव हुआ है, तब से दर्शक इस शो को अपना प्यार दे रहे हैं। इन सेलिब्रिटीज के व्यक्तित्व और उनसे जुड़े विवाद दर्शकों को इस शो की ओर खींच रहे हैं। एक होस्ट के रूप में कंगना अपने बिंदास और बेपरवाह अंदाज के साथ माहौल में गर्मी बढ़ा रही हैं। इस शो की रिलीज से ही इंटरनेट पर इस शो का बोलबाला है। लॉक अप ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो डिजिटल में पहली बार है। अपनी लॉन्च के सिर्फ 48 घंटों में ही इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली और व्यूज के मामले में जबर्दस्त तरीके से ट्रेंड करने लगा है।
इस शो की दमदार होस्ट कंगना राणावत कहती है, ‘‘इस शो को मिले जबर्दस्त रिस्पांस से मैं बेहद खुश हूं। यह एक अलग शो है, जिसका कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा है और मुझे खुशी है कि इसे दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है।’’ इस समय इस बैडएस जेल में निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोरा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे कैद हैं। दर्शकों ने अभी-अभी रोमांच का अनुभव किया है, जो इस शो की रिलीज के बाद इसे मिले व्यूज से काफी स्पष्ट हो जाता है। एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे सातों दिन लॉक अप को स्ट्रीम कर रहे हैं।