प्रथम चरण के मतदान समाप्ति के बाद नन्दकिशोर गुर्जर सिराथू विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए
गाजियाबाद। लायक हुसैन। एक संदेश ब्यूरो। सिराथू विधानसभा में पूर्व विधायक एवं लोनी विधानसभा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर कर रहे है चुनाव प्रचार, नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भारी मतों से जीत रहे हैं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ?? आपको बता दें कि जिला गाजियाबाद के लोनी विधानसभा का चुनाव प्रथम चरण में था और चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं लोनी विधानसभा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर अन्य चरणों में होने वाले मतदान के मद्देनजर लगातार विभिन्न विधान सभाओं में प्रचार कर रहे है। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू विधानसभा सीट पर डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक एवं लोनी विधानसभा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है यह धर्मयुद्ध है जिसमें सभी को अपने हिस्से की आहुति देनी है तभी यूपी में रामराज्य यथावत कायम रहेगा। आपका एक वोट गुंडों और माफियाओं को और 5 साल जेल में रखेगा। मैंने लोनी से लेकर सिराथू तक एक बात समान है कि जनता में भाजपा सरकार को लेकर भारी उत्साह है। जनता गुंडों और बाहुबलियों पर लगाये गए लगाम और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रसन्न हैं। सिराथू समेत पूरे यूपी में विपक्ष की जमानत जब्त होने वाली है।