बुलंदशहर में अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल किया क्षतिग्रस्त, हंगामा
बुलंदशहर । बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर बैंसरोली गांव में धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी होते सुबह ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। विशेष समुदाय के लोगों ने खुर्जा रोड पर हंगामा किया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन इस बीच संभ्रांत लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना पर एसपी शशांक सिंह कोतवाली देहात निरीक्षक संदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया। घंटों हंगामे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थल की मरम्मत शुरू करा दी है। एएसपी ने अज्ञात आरोपितों कर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का आस्वासन दिया है।