धर्मशाला टी-20 मैच, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए में
धर्मशाला। धर्मशाला में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच व श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में विराट कोहली व ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें बायो-बबल से दस दिन का ब्रेक दिया है। ये श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।विराट भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच में भी विराट टीम इंडिया में शामिल रहे हैं। विराट कोहली तीसरे टी-20 मैच से पहले अपने घर पहुंच चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ में शुरू होगी। वहीं सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार है। कोहली व पंत के न आने से उनके फैंस को जरूर निराश होना होना पड़ेगा। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों के लिए शनिवार शाम से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। स्टेडियम का सबसे मंहगा टिकट कार्पोरेट बॉक्स का है, जिसकी कीमत 7500 रुपए है। अलावा ईस्ट स्टैंड एक और वेस्ट स्टैंड तीन की टिकट के दाम 750 रुपए है। ईस्ट स्टैंड दो, वेस्ट स्टैंड दो, नोर्थ वेस्ट स्टैंड, नोर्थ एक व दो, नॉर्थ स्टैंड एक लेवल (एक) तथा नॉर्थ स्टैंड दो (लेवल एक) के दाम एक हजार रुपए रखे गए हैं। ईस्ट स्टैंड तीन और वेस्ट स्टैंड एक के रेट 1500 रुपए है।, वहीं पैवेलियन टैरेस की टिकट 2500 रुपए में, जबकि क्लब लॉन्ग मेन पैवेलियन की टिकट तीन हजार में मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26-27 फरवरी को खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें 25 फरवरी को पहुंचेगी। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को कांगड़ा एयरपोर्ट की एयरस्ट्रिप से ही स्पेशल बस में बिठाया जाएगा। खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था एचपीसीए के होटल रेडिसन में की गई है। एयरपोर्ट से खिलाडिय़ों को सीधे एचपीसीए के होटल रेडिसन ले जाया जाएगा। इसके लिए विशेष्ज्ञ ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। शनिवार को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने किक्रेट स्टेडियम में तैयारियों का जायजा भी लिया।