मेरा कार्यकर्ता ही मेरा परिवार : मदन भैय्या ने चुनाव बाद कार्यकर्ताओं के साथ की बातचीत
गाजियाबाद,लोनी। लायक हुसैन/ पिंकी। राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मदन भैय्या ने विधानसभा चुनाव के अगले दिन शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही मेरा परिवार हैं। इस दौरान पार्टी के सैकड़ों समर्थक व क्षेत्र के लोग उनसे मिलने जावली स्थित उनके घर पहुंचे। मदन भैय्या ने चुनाव में मेहनत करने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और लोनी की जनता पर भरोसा जताया कि इस बार जनता ने मदन भैय्या को अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मतों का सही प्रयोग किया है, उन्होंने लोगों से कहा कि लोनी में एक बार पुनः आपसी भाईचारा अमन चैन और शांति स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों के द्वारा दिए गए प्यार सहयोग और सम्मान की खातिर मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मिठाई और फूल माला लेकर उनके घर पर पहुंचे, आपको बता दें कि मदन भैय्या एक अच्छे स्वभाव के इंसान हैं और इसी के चलते लोगों के दिलों पर वह राज करते हैं। मदन भैय्या की एक ऐसी आदत जिसके चलते उनका लोग सम्मान करते हैं और वह आदत यह है कि उन्होंने गरीबों के लिए हमेशा उनके हितों का कार्य किया और लोगों की सहायता के लिए भी तैयार रहते हैं।