सुशांत गोयल ने लोगों से अपील कर कहा कांग्रेस को दिया गया वोट जाया नहीं जाएगा
गाजियाबाद, संवाददाता/लायक हुसैन। इस बार चुनावी सरगर्मीं हर बार से हटकर है और सभी प्रत्याशी जोर आजमाईश कर रहे हैं, इसी कड़ी में गाजियाबाद शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर वोटों की अपील कर रहे हैं, सुशांत गोयल जब विजयनगर स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में पहुंचे और लोगों को अपने पिता जी स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी के द्वारा शहर में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया और मौजूदा सरकार की गलत नीतियों पर भी रौशनी डाली और कहा कि जनता किस कदर त्रस्त है यह आप सब जानते हैं इसलिए फैसला आपको करना है कि आप सब कैसा सुशासन पसंद करते हैं सुशांत गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग के हितों के लिए ठोस कदम उठाने का हमेशा काम किया है, और सबको साथ लेकर चलने का काम किया है, उन्होंने कहा कि इस बार आप अपने बेटे अपने भाई सुशांत को मौका देकर आजमाईश करें कि वह आपके लिए कैसे काम करता है सुशांत गोयल ने कहा कि मैं आप सबके बीच में रहता हूं और मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी के बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कैसे काम किये थे यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जी की भांति हर वर्ग के हितों के लिए ठोस कदम उठाने का काम करेंगे और भेदभाव तो उनके पिता जी ने नहीं किया तो वह कैसे कर सकते हैं। इस दौरान सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि वह निश्चिंत रहें हम सब आपको वोट देकर लखनऊ भेजने का कार्य करेंगे।