अमरपाल शर्मा के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क करती महिलाएं
गाजियाबाद, संवाददाता/लायक हुसैन। महिलाओं ने संभाली गठबंधन प्रत्याशी पंडित अमर पाल शर्मा को चुनाव जितने के लिए महिलाओं ने डोर टू डोर कैंपेनिंग कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है, इस दौरान महिलाओं ने अपील करते हुए कहा कि पंडित जी जब पिछली बार विधायक बने तब उस दौरान खोड़ा काॅलोनी कितनी खस्ताहाल थी, और पंडित अमर पाल शर्मा ने किसी तरह का भेदभाव नहीं किया और अपने कर्तव्यों का पालन कर विकास कार्यों को गति दी, लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जनता की माने तो इस बार पंडित अमर पाल शर्मा का जनाधार अच्छा नजर आ रहा है लेकिन हमें यह कभी कयास नहीं लगाना चाहिए कि दूसरा प्रत्याशी कमजोर है ऐसा अमूमन होता भी है। अब यह जान लीजिए कि अब समय बहुत कम है, और सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है साहिबाबाद विधान सभा एक ऐसी विधानसभा है जो एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा में शुमार है और इसी विधानसभा से पंडित अमर पाल शर्मा चुनाव एक बार जीत चुके हैं, लेकिन इस बार का माहौल बड़ा ही रोचक माहौल बन गया है, अब आने वाली 10 फरवरी को जनता का फैसला क्या है किसके मुकद्दर में लखनऊ जाना लिखा है वह एक माह के लिए ईवीएम में होगा कैद 10 मार्च तक करना होगा इंतजार, सब अपनी-अपनी जीत के दावे ठोंक रहे हैं लेकिन कौन होगा इसका हकदार यह जनता जनार्दन का वोट बताएगा।