सपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, स्वामी प्रसाद मौर्या को मिला टिकट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब इस सीट से सुशीला सरोज की जगह अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है। भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को कुशीनगर की फाजिलनगर क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से पल्लवी पटेल को उतारा गया है।