आलिया भट्ट ने पहनी इतनी मंहगी चप्पल, इस कीमत में तो एक शानदार बाइक खरीद लेंगे आप
नई दिल्ली । आलिया भट्ट एक स्टाइल आइकॉन हैं, यंग लड़कियां उनका फैशन कॉपी करतीं हैं। पर ये बॉलीवुड स्टार्स सर से पैर तक इतने महंगे ब्रांड्स से लैस होते हैं, कि आज आदमी के बस से बाहर होता है इनके फैशन को फॉलो करना। हाल ही में आलिया को कुछ ऐसे ही एक्सपेंसिव एक्सेसरीज कैरी किए हुए स्पॉट किया गया। उन्हें चाहते वालों का दिल टूट गया, ये देखकर कि वो ऐसे ब्रंड्स चाह कर भी यूज नहीं कर सकते।आलिया भट्ट को हाल ही में एक एड शूट के सिलसिले में स्टूडियो को बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ था। बेहद कैजुअल लुक को कंम्पीलट करने के लिए आलिया ने मैचिंग के फुटवियर पहने हुए थे। पर जब इनकी कीमत पता चलती तो फैंस के होश उड़ गए। उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर हो रही इन तस्वीरों में आलिया ने जो स्लाइड्स पहने हुए हैं उनकी कीमत एक लाख रुपए है। इतनी महंगी चप्पल को देख लोगों का सर चकरा रहा है। कुछ यूजर ने आलिया की फोटो पर कमेंट किया कि इतने में तो हमारी 1000 चप्पलें आ जाएंगी। तो वहीं एक ने लिखा कि फिकर की कोई बात नहीं है इसकी फर्स्ट कॉपी जल्द ही एक हाजर रुपए में सामने आएगी। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरी पूरी लाइफ के जूतों की भी कीमत इतनी नहीं होगी’।