रायपुर में राहुल गांधी गुरुवार को ‘अमर जवान ज्योति’, की रखेंगे आधारशिला
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे। बघेल ने कहा कि ‘अमर जवान ज्योति’ की तर्ज पर शहीद जवानों और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों का स्मारक यहां बनाया जाएगा। राहुल 3 फरवरी को स्मारक के लिए ‘भूमि पूजन’ करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का बलिदानों का इतिहास रहा है और कई महान नेता थे जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। पार्टी बलिदानों का सम्मान करना जानती है। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास गवाह है कि कोई भी समाज जो अपने शहीदों का सम्मान नहीं करता है, वह समाज नष्ट हो गया है।अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से स्थानांतरित करने के केंद्र के कदम पर असंतोष व्यक्त करते हुए बघेल ने कहा कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन अब रायपुर में भी शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, साथ ही ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीरों को भी हम नमन करेंगे।