रक्तांचल’ 2 का टीजर जारी
महाराष्ट्र- 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमएक्स प्लेयर ने अपने पॉलिटिकल ड्रामा-एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘रक्तांचल’ 2 का टीजर जारी किया है। पूर्वांचल में परिस्थितियों को बदलने की मुख्य राजनीति के साथ यह बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज छल, बदले की भावना, रक्तपात और सत्ता के खेल की पृष्ठभूमि के साथ इस आंतरिक इलाके में नये खिलाडि़यों के साथ प्रवेश कर रहा है। इस बार राजनीति नहीं रणनीति बनायेगा पूर्वाचल को रक्तांचल और एक नये संघर्ष की राह पर लेकर जायेगा, जिसमें सत्ता के भूखे विरोधी अपने लालची इरादों को पूरा करने के लिये गलत कामों में लिप्त नजर आयेंगे। रीतम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी, करण पटेल और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘रक्तांचल- 2’ एमएक्स प्लेयर पर जल्द ही आने वाला है!