यूपी सरकार का बड़ा फैसला, गणतंत्र दिवस के दिन रिहा होंगे 100 कैदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर 100 कैदियों को रिहा करने की तैयारी कर रही है. जेल मुख्यालय द्वारा पात्र कैदियों की फाइलों को शासन को भेज दिया गया है। शासन की अगली बैठक में पात्र कैदियों की लिस्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी जाएगी। इन कैदियों की रिहाई पर अंतिम फैसला राज्यपाल को ही लेना है। वहीं, आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार चुनाव आयोग से भी परमिशन लेने पर विचार कर रही है। ऐसे कैदी, जो उम्रदराज और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, 60 साल की आयु पार कर चुके हैं और 16 साल की सजा पूरी कर चुके हैं, वह रिहा होने के पात्र होंगे। आईजी जेल आनंद कुमार ने रिहा होने वाले कैदियों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है। लखनऊ की आदर्श जेल, नारी बंदी निकेतन, बरेली, वाराणसी, नैनी सेंट्रल जेल, फतेहगढ़ और आगरा जेल के साथ ही जिला जेल के कैदियों को भी रिहा किया जाएगा।

Related Articles