प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का किराया आटो से बहुत कम
प्रयागराज । संगम नगरी में आधुनिक और आरामदेह एसी बसें चलने लगी हैं। मौजूदा समय में यहां 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इनका किराया आटो रिक्शा से बहुत कम है। लेकिन, यात्री नहीं मिल रहे हैं। आटो में न्यूनतम किराया दस रुपया है, फिर भी आटो पूरी भरी, नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही हैं।31 दिसंबर से इलेक्ट्रिक बसों को पांच रूटों पर चल रही हैं। परिवहन निगम यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए माथापच्ची कर रहा है।
न्यू शांतिपुरम से रेमंड फैक्ट्री की तरफ जा रही बस पर मात्र छह यात्री नजर आए और 22 सीटें खाली रही। यही हाल पूरे दिन रहता है। परिचालक ने बताया कि धीरे धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। जो एक बार यात्रा कर रहे वह दोबारा भी बस में बैठते हैं। आटो में न्यूनतम किराया 10 रुपये है जबकि इलेक्ट्रिक बसों में भी न्यूनतम किराया 10 रुपये है। लेकिन तीन किलोमीटर से अधिक यात्रा करने पर इलेक्ट्रिक बसों में डेढ़ गुना कम किराया लगता है। 20 किमी के सफर में आटो से 40 रुपये व इलेक्ट्रिक बस में मात्र 30 रुपये देने होते है। एक इलेक्ट्रिक बस से औसतन प्रतिदिन 140 यात्रियों सफर कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है। डीजल की उपयोगिता नहीं है, ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण नहीं है।