राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होगी मैराथन दौड़
25 जनवरी को सभी विधानसभाओं में होगी मैराथन दौड़
औरैया । डीएम सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने पर गहन मंथन हुआ। डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी विधानसभाओं में मैराथन दौड़ जागरूकता रैली आयोजित कराने के निर्देश दिए। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हम लोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाते हैं। इसका उद्देश्य जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा मैराथन जागरूकता रैली इस तरह से आयोजित की जाएगी वह सभी विधानसभाओं से होकर गुजरे। सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि मैराथन जागरूकता रैली दो हिस्सों में आयोजित होगी। पहले हिस्से में बिधूना से दिबियापुर होते हुए ककोर व दूसरी हिस्से में अजीतमल से औरैया होते हुए ककोर पर खत्म होगी। जहां पर जिलाधिकारी के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी बच्चों के द्वारा आमजन को मतदान करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी के निर्देश दिए कि मैराथन दौड़ की सफलता के लिए सभी सम्बन्धित नगर निकायों को मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले बच्चों के लिए हल्के नाश्ते व पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ के दौरान बच्चों की किसी भी प्रकार की आकस्मिक चिकित्सा सहायता हेतु एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए एवं दौड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मैराथन दौड़ के द्वारा आमजन के बीच मतदान करने को लेकर अच्छा संदेश जाएगा। लोग अधिक से अधिक संख्या में 20 फरवरी को निकल कर मतदान करेंगे। इसका एक मकसद मतदान प्रतिशत को बढ़ाना भी है। बैठक में बीएसए, कवि अजय अंजाम, युवा कल्याण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।