थ्रिलर ड्रामा फिल्म में काम करेंगी करीना कपूर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फिल्मकार सुजॉय घोष की थ्रिलर ड्रामा फिल्म में काम करती नजर आएंगी। करीना कपूर ने दो साल बाद फिल्म साइन की है। पिछले साल करीना ने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था और उनके बाद बेटे की देखभाल के लिए उन्होंने ब्रेक लिया था।करीना ने थ्रिलर ड्रामा साइन की है और जल्द ही इसकी शूटिंग करेंगी। कहानी और बदला के बाद यह सुजॉय घोष की अगली महिला प्रधान फिल्म होगी। इसे पूरा करने के बाद करीना अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो करीना मार्च में सुजॉय घोष की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के हिल स्टेशनों पर फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है। करीना को आखिरी बार वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज और कॉमेडी-ड्रामा अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था। आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी।