24 मोहल्लों में पीएनजी की सप्लाई शीघ्र
प्रयागराज। प्रयागराज के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। शहर के दो दर्जन मोहल्लों में जल्द ही पीएनजी की सप्लाई शुरू की जाएगी। पाइप लाइन लगाने के लिए मोहल्लों का सर्वे किया जा चुका है। इन मोहल्लों में लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पाइप फैलाई जाएगी। 150 किलोमीटर के दायरे में पाइप लाइन फैलाने की तैयारी इंडियन आयल अडानी ग्रुप की ओर से की जा रही है। एलपीजी की तुलना में पीएनजी इस समय सस्ती होती है, जिस कारण से लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, सुलेमसराय, धूमनगंज, करेली, राजरूपपुर, राजापुर, लूकरगंज, तेलियरगंज, मेंहदौरी, शांतिपुरम, रसूलाबाद, शंकरघाट,अल्लपुर, टैगोर टाउन, बैरहना,एलनगंज, म्योराबाद, कटरा आदि एरिया में पाइप लाइन लगाने के लिए सर्वे हो चुका है। एक माह के भीतर पाइप लाइन बिछाई जाने लगेगी।इंडियन आयल अडानी ग्रुप के सहायक प्रबंधक कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले में अब तक 450 किलोमीटर के दायरे मेें पीएनजी योजना के तहत पाइप फैलाई जा चुकी है। लगभग 12 हजार उपभोक्ता पीएनजी का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो से तीन वर्ष के भीतर शहर के सभी मोहल्लों में पीएनजी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद तहसीलों में भी पीएनजी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।स्मार्ट सिटी के तहत पीएनली का सप्लाई घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से आपूर्ति शुरू हो जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से इसका विस्तार किया जाएगा।