प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त के राशन ने बढ़ाई आधार कार्ड बनवाने वालों की संख्या
प्रयागराज । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इन दिनों आम जन में राशन का वितरण निश्शुल्क किया जा रहा है। मिलने वाले मुक्त राशन के चलते आधार कार्ड बनवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। इसका नमूना प्रयागराज में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। राशन कार्ड की यूनिट बढ़वाने में आधार कार्ड आवश्यक होने के कारण भीड़ डाकघरों में जुट रही है। सभी को आधार कार्ड बनवाने की जल्दी है। डाकघरों में बड़ों से ज्यादा बच्चों की संख्या आधार बनवाने के लिए पहुंच रही है। जरूरतों को देखते हुए वार्डों में स्पेशल कैंप लगाया जा रहा है। शहर स्थित प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर में प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जितने आधार कार्ड बन रहे हैं, उनमें 100-150 में से 60 से 70 बच्चों के आधार बन रहे हैं। इसमें पांच वर्ष से लेकर 10 वर्ष के उम्र वाले शामिल हैं।राशन कार्ड बनाने पर रोक लगने के कारण ज्यादातर लोग यूनिट बढ़ाने के लिए परेशान हैं। यूनिट बढ़ाने में आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया, जिस कारण से लोग तीन वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं।सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले स्कूल में नाम लिखवाने के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों का जमावड़ा होता था। वहीं पिछले छह माह से राशन कार्ड में आधार लिंक कराने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।