सलाखों के पीछे से फाेन पर दबंगई दिखा रहा माफिया अतीक

प्रयागराज । देवरिया जेल में प्रयागराज और लखनऊ के प्रापर्टी डीलर को अगवा करवाकर बेरहमी से पीटा। धूमनगंज के प्रापर्टी डीलर जैद खालिद को फोन पर धमकाया। अब अपने ही गुट के खास सदस्य रहे हिस्ट्रीशीटर इमरान जई के भाई मो. जीशान को पांच करोड़ की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह कोई और नहीं बल्कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद कर रहा है। करेली थाने में उसके बेटे अली समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अली के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) के जरिए पुलिस माफिया तक पहुंचेगी।सलाखों के पीछे कैद रहने के बावजूद फाेन पर दबंगई दिखा रहे अतीक ने पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। संगठित अपराध पर काम करने वाली पुलिस टीम और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी उसके फोन काल, सक्रिय सदस्यों की गतिविधि की जानकारी है। मगर सख्त कार्रवाई न होने के कारण ही शायद माफिया रंगदारी वसूलने और न देने पर धमकाने का काम कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जीशान ने आरोप लगाया कि अली ने जेल में बंद अपने अब्बा से फोन पर बात करवाई थी। अतीक की लगातार अलग-अलग लोगों से फोन पर बातचीत हो रही है। इस आधार पर अब जीशान से पूछताछ की जाएगी। ताकि माफिया के विरुद्ध ठोस कार्रवाई हो सके।

Related Articles